दिग्गज टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज ने कहा है कि डेविस कप क्वालीफायर के लिए पाकिस्तान दौरे को लेकर राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) को सरकार के दिऐ निर्देशों का पालन करना चाहिए। अमृतराज ने इस दौरे को लेकर कहा कि इस मुद्दे पर सरकार की सलाह का पालन करना चाहिए यह इसलिए कि सरकार इस दौरे की नजाकत को बेहतर ढ़ंग से जानती है। मुझे लगता है कि विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय इस पर फैसला करेगा। इस संदर्भ में वैश्विक दृष्टिकोण काफी अहम है।’ एआईटीए ने कहा कि खेल मंत्रालय ने पाक का दौरा करने के संदर्भ में किसी तरह की आपत्ति नहीं उठाई। वह यहां राष्ट्रीय जूनियर टेनिस चैंपियनशिप की घोषणा करने के लिए आए हुए थे, उन्होंने उन हालात का भी याद किया जिसमें भारत ने रंगभेद मुद्दे पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1974 डेविस कप फाइनल का बहिष्कार किया था।
उन्होंने कहा, ‘यह बहुत बड़ा फैसला था, क्योंकि तब भारत डेविस कप ट्रॉफी जीत सकता था, लेकिन मानवीय दृष्टि से यही सही था। भारत के लिए इस पर पक्ष रखना अहम था। यह हमारे लिए काफी कठिन था। खिलाड़ी के तौर पर हम बड़े परिदृश्य को नहीं देख पाते।’
स्पोर्ट्स
एआईटीए सरकार के निर्देशों का पालन करे : अमृतराज