महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर कार ड्राइव के एक मामले में खुद ही हैरान रह गए। सचिन ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनकी कार खुद चलकर गैराज में पार्क हो रही है। यह देखकर सचिन भी हैरान हो गये ओर एक पल के लिए उन्हें लगा कि कहीं उनकी इस कार को मिस्टर इंडिया बनकर अनिल कपूर तो नहीं चला रहे।
इस विडियो में सचिन ड्राइविंग सीट के साथ वाली सीट पर बैठे हुए हैं, जबकि ड्राइविंग सीट पर कोई भी नहीं है। सचिन की यह आधुनिक तकनीक से लेस ऑटो ड्राइविंग कार है, जो खुद से स्टार्ट होकर गैराज में पार्क होने जा रही है। सचिन इस विडियो में बता रहे हैं कि देखिए मेरी कार में ड्राइविंग सीट पर कोई नहीं बैठा है और अब यह कैसे खुद-ब-खुद स्टार्ट हो चुकी है और अब खुद से पार्क भी हो जाएगी और समय रहते खुद से ब्रेक लगाकर रुक भी जाएगी। सचिन ने कहा कि ऐसा लग रहा है मानों मेरी कार को मिस्टर इंडिया चला रहे हैं। सचिन ने मिस्टर इंडिया फिल्म में मिस्टर इंडिया की भूमिका निभाने वाले अनिल कपूर को भी यह विडियो टैग किया है।
स्पोर्ट्स
अपने-आप पार्क हो जाती है सचिन की ये कार