YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज वुड एशेज सीरीज से बाहर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज वुड एशेज सीरीज से बाहर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड घुटने की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी एशेज क्रिकेट सीरीज से बाहर हो गये हैं। वुड को पिछले महीने विश्व कप ट्रॉफी के दौरान चोट लगी थी। तब डरहम के इस तेज गेंदबाज ने 25.72 के औसत से 18 विकेट लिए थे। वुड को एजबेस्टन में पहले टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया था। विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड पर मिली जीत के दौरान उनकी पसली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिससे ये पहले ही तय हो गया था कि वह लॉर्ड्स और हेडिंग्ले में मैच नहीं खेल पायेंगे। क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने घोषणा की है कि वुड घुटने की समस्या के साथ ही टखने की चोट से भी जूझ रहे हैं। टीम के एक बयान के अनुसार, ‘तेज गेंदबाज वुड को विश्व कप के दौरान लगी चोट को ठीक कराने के लिए घुटने की सर्जरी करानी पड़ी। वह इसके लिए रिहैब जारी रखेंगे। इन चोटों के कारण वह बचे हुए सत्र में क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।’

Related Posts