भारतीय कप्तान विराट कोहली जब फ्लोरिडा में वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो उनके पास टी-20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाली लिस्ट में एक स्थान ऊपर पहुंचने का मौका होगा। दरअसल, उन्होंने टी-20 इंटरनैशनल करियर में 67 मैच खेलते हुए 2263 रन बनाए हैं और सबसे अधिक रन बनाने वाली लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। अगर वह 9 रन और बना लेते हैं तो न्यू जीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल की बराबरी कर लेंगे और 10 रन बनाते ही उन्हें पीछे छोड़ देंगे। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए विराट के लिए यह आंकड़ा पार करना कोई मुश्किल काम नहीं दिख रहा है। कीवी क्रिकेटर गप्टिल ने 76 मैचों में 33.91 की औसत से 2272 रन बनाए हैं। वह सबसे अधिक टी-20 इंटरनैशनल रन बनाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। इस लिस्ट में टॉप क्रिकेटर की बात करें तो भारतीय ओपनर रोहित 2331 रन के साथ पहले नंबर पर हैं।