उत्तर कोरिया ने कहा है कि उनके नेता किम जोंग उन की निगरानी में एक नये मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का परीक्षण किया गया है जो दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर हमले की क्षमता को बढ़ा सकता है। उत्तर कोरिया की एक आधिकारिक एजेंसी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि एक दिन पहले दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से समुद्र में बृहस्पतिवार देर रात दो बार अज्ञात प्रोजेक्टाइल प्रक्षेपित किए। महज एक हफ्ते में उत्तर कोरिया का यह तीसरा हथियार प्रक्षेपण है। उत्तर कोरिया ने कहा है कि किम ने बुधवार को इसी रॉकेट प्रणाली के पहले परीक्षण का पर्यवेक्षण किया था। विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका के साथ परमाणु वार्ता के तेजी से आगे नहीं बढ़ने की स्थिति में उत्तर कोरिया के हथियार परीक्षणों की गति आगामी महीनों में और तेज हो सकती है।