पुलवामा में हुए आंतकी हमलों पर दिए बयान पर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू विवादों के घेर में फंसे हुए हैं। सोमवार को सिद्धू के खिलाफ पंजाब की विधानसभा में जमकर नारेबाजी हुई। शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने सिद्धू के बयान पर सफाई मांगे जाने की मांग की। इस दौरान गर्मागर्मी काफी बढ़ गई और विधायक एक-दूसरे के सामने आ गए। अकाली दल के विधायक मांग कर रहे थे कि सिद्धू से उनके बयान पर सफाई मांगी जाए। सरकार से उन पर कार्रवाई करने की मांग भी की गई। इस दौरान बहस काफी गर्म हो गई। अकाली विधायक और सिद्धू आमने-सामने आ गए। तीखी बहस के बीच दोनों एक-दूसरे की ओर इशारा करके चिल्लाते रहे। स्पीकर दोनों को शांत कराते रहे और बताते रहे कि जीरो आवर नहीं चल रहा, इसलिए सभी शांत हो जाएं। अकाली नेता विरसा सिंह वलटोहा ने सवाल किया कि जब देश दुखी है तो सिद्धू आतंकवाद को जस्टिफाई कर रहे हैं। सिद्धू को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से नजदीकी का फायदा मिल रहा है। बता दें कि विवादित बयान के बाद सिद्धू को 'द कपिल शर्मा शो' से भी बाहर कर दिया गया है।