YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

भारतीय केएसएल चीनी कंपनी हुंदई के साथ जॉइंट वेंचर में ला रही है इलेक्ट्रिक वीइकल्स

भारतीय केएसएल चीनी कंपनी हुंदई के साथ जॉइंट वेंचर में ला रही है इलेक्ट्रिक वीइकल्स

 पेट्रोल-डीजल से निजात पाने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सरकार भी सकारात्मक रुख अपनाएं है। ऐसे में टू-वीलर सेगमेंट में काफी हलचल है और इस सेगमेंट में लगातार नई कंपनियां आ रही हैं। साथ ही ई-रिक्शा और ई-ऑटो भी उतारे जा रहे हैं। इसी कड़ी में कोलकाता की कंपनी केएसएल चाइनीज कंपनी हुंदई के साथ जॉइंट वेंचर के रूप में इलेक्ट्रिक वीइकल्स लेकर आई है। यह जॉइंट वेंचर देश में अगले 12-36 महीने के भीतर 10 इलेक्ट्रिक टू और थ्री-वीलर लॉन्च करेगा।
कंपनी का दावा है कि उसके प्रॉडक्ट सीधे चीन से उठाकर यहां पेश नहीं किए जाएंगे, बल्कि इंडिया के हिसाब से उन्हें कस्टमाइज और डिवेलप भी किया जाएगा। इंडिया में अपनी असेंबली और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के निवेश का भी ऐलान किया है। कंपनी छोटे कमर्शियल और और पैसेंजर वीइकल्स डिवेलप करेगी। इस जॉइंट वेंचर के पोर्टफोलियो में कुछ अलग प्रॉडक्ट हैं, जिनमें इलेक्ट्रिक लोडर रिक्शा और फूड डिलिवरी कंपनियों के लिए बनाए गए ई-स्कूटर शामिल हैं। हुंदई के डायरेक्टर कैथरीन जिंग ने कहा कि कंपनी भारत में पहले से ही इलेक्ट्रिक 4-वीलर सेगमेंट में है और यहां इलेक्ट्रिक 4-वीलर की एक रेंज लॉन्च करने की योजना बना रही है। भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कुल बिक्री की बात करें, तो वित्त वर्ष 2019 में 7,59,600 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बिकी हैं। इनमें 1.26 लाख इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स, 6.30 लाख इलेक्ट्रिक थ्री-वीलर्स और 3,600 इलेक्ट्रिक पैसेंजर वीइकल्स शामिल हैं। 

Related Posts