YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

इनोवा को टक्कर देने भारतीय बाजार में आ रही 5 नई कारें

 इनोवा को टक्कर देने भारतीय बाजार में आ रही 5 नई कारें

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा का मल्टी परपज वाहन सेगमेंट में दबदबा है। यह देश की सबसे पॉप्युलर एमपीवी में से एक है। इसीकारण इनोवा क्रिस्टा की टक्कर में 5 नई कारें आने वाली हैं। इनमें एसयूवी और एमपीवी शामिल हैं। इसी कड़ी में मारुति सुजुकी 21 अगस्त को अपनी प्रीमियम एमपीवी एक्सएल6 लांच करने वाली है। यह 6 सीट वाली कार है, जिसकी दूसरी लाइट में दो कैप्टन सीट्स होंगी। अर्टिगा पर आधारित यह 6 सीटर कार लुक और फीचर्स के मामले में अर्टिगा से अलग और प्रीमियम होगी। यह सिर्फ पेट्रोल इंजन में आएगी और मारुति की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेची जाएगी। दूसरी गाड़ी में एमजी मोटर ने हाल में भारतीय बाजार में अपनी पहली कार हेक्टर लांच की है। 5 सीट वाली यह एसयूवी कई हाई-टेक फीचर्स से लैस है। कंपनी हेक्टर का 7 सीटर वर्जन अगले साल लांच करेगी। इसकी कीमत इनोवा क्रिस्टा से कम रहने की उम्मीद है। कम कीमत में आने की वजह से माना जा रहा है कि इनोवा क्रिस्टा के कुछ खरीदारों की पसंद 7 सीट वाली यह एसयूवी बन सकती है।
टाटा बजार्ड मूलरूप से हैरियर एसयूवी का 7-सीटर वर्जन है। इस साल की शुरुआत में हुए जिनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। इस साल 2020 की शुरुआत में किसी दूसरे नाम से लांच किया जाएगा, क्योंकि बजार्ड नाम सिर्फ जिनेवा मोटर शो के लिए दिया गया था। इसकी कीमत इनोवा क्रिस्टा की कीमत के आसपास होगी। हैरियर की 7 सीटर वर्जन यह एसयूवी भी इनोवा को टक्कर दे सकती है। महिंद्रा अपनी मराजो एमपीवी का फ्लैगशिप वेरियंट लांच करने वाला है। मराजो डब्ल्यू 10 नाम से आने वाला यह वेरियंट वर्तमान मॉडल के मुकाबले कई लेटेस्ट और प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा। इसकी कीमत इनोवा क्रिस्ट के मिड वेरियंट के आसपास होगी।

Related Posts