अपनी फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता के बाद विकी कौशल इन दिनों काफी खुश हैं। एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बना चुके विकी कौशल ने एक्टिंग करियर में अलग-अलग तरह के कई दमदार रोल निभाए हैं। अपने इन सभी किरदारों से अलग विकी का कहना है कि वह असल में काफी भावुक है। एक इंटरव्यू के दौरान एक दिलचस्प वाक्या शेयर करते हुए विकी ने बताया कि कैसे एक फीमेल फैन ने उन्हें अपना रुम नंबर दिया था। विकी कौशल ने इंटरव्यू में उस लड़की से हुई अपनी मुलाकात के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह लड़की सेल्फी लेने के लिए वॉशरूम के बाहर उनका इंतजार कर रही थी। सेल्फी लेने के बाद में इतनी कॉन्फिडेंट थी कि उसने विकी को अपना रूम नंबर बता दिया और कहा कि वह उनसे बार में मिलेगी। विकी ने बताया कि उसके इस व्यवहार पर वह काफी हैरान हुए और वहां से तुरंत चले गए। बता दें कि विकी कौशल की फिल्म उरी बीते कई हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। यह फिल्म उरी में सेना के जवानों पर आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।