YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

राजनीतिक साजिश के तहत की गई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या : राहुल

राजनीतिक साजिश के तहत की गई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हत्या : राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के कासरगोड में पार्टी की युवा इकाई के दो कार्यकर्ताओं की हत्या की निंदा की। उन्होंने कहा कि हत्यारों को न्याय के कठघरे में लाने तक पार्टी चैन से नहीं बैठेगी। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस घटना को राजनीतिक हत्या करार दिया है। 
राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि केरल के कासरगोड में युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या स्तब्ध करने वाली है। कांग्रेस पार्टी इन दो नौजवानों के परिवारों के साथ खड़ी है। मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि हत्यारों को न्याय के जद में लाने तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि ये राजनीतिक हत्याएं अक्षम्य और निंदनीय है। गौरतलब है कि केरल के कासरगोड में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने युवा कांग्रेस के दो कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान कृपेश और सारत लाल (24) के रूप में हुई है। 

Related Posts