भारत की प्रमुख दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने ग्राहकों के लिए बाइक या स्कूटर डोर-स्टेप डिलीवरी करने की योजना बना रही है। इस सुविधा के बदले कंपनी की तरफ से नाम मात्र का शुल्क लिया जाएगा। कंपनी की तरफ से इस सर्विस को मुंबई, बेंगलुरू और नोएडा में पहले ही शुरू किया जा चुका है। अब कंपनी की तरफ से इस सुविधा को अगले कुछ महीनों में देश के 25 अन्य शहरों में शुरू करने की तैयारी की जा रही है। हीरो मोटोकॉर्प के सेल्स हेड संजय भान ने बताया कि हम अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए लगातार निवेश कर रहे हैं। हीरो मोटोकॉर्प ई-कॉमर्स में कदम रखने वाली देश की पहली ऑटो कंपनी है। हम इस सर्विस को भविष्य में जारी रखेंगे। कंपनी की इस पहल से दो-पहिया बाजार में ग्राहकों को पहले से बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद है। कंपनी की तरफ से शुरू की गई डोर-स्टेप डिलीवरी में मोटरसाइकिल या स्कूटर को केवल आपके घर पर ही नहीं, बल्कि ग्राहक की पसंद के अनुसार किसी भी पते पर डिलीवर किया जा सकता है। इसके लिए ग्राहक को डिलीवरी के लिए महज 349 रुपए खर्च करने होंगे।