पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता रहे आमिर सोहेल ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आगाह किया है कि घरेलू क्रिकेट ढांच में कोई बदलाव करने से पहले अपने संचालन में बदलाव करें। सोहेल ने कहा कि इससे पाकिस्तानी क्रिकेट को शीर्ष स्तर पर नुकसान हो रहा है। पीसीबी ने हाल ही में देश में डेवलपमेंट क्रिकेट टीमों को भंग करते हुए घरेलू प्रथम श्रेणी संरचना को छह टीमों तक सीमित करने का फैसला किया है। इसे लेकर सोहेल ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि पीसीबी को पहले उन्हें बाहर करना चाहिए, जो मुख्य चयनकर्ता, मुख्य कोच और कप्तान जैसे लोगों की नियुक्ति करते हैं। सोहेल ने कहा, ‘पीसीबी सिर्फ एक आदमी के कहने पर घरेलू क्रिकेट संरचना में बदलाव कर रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट को छह टीमों तक सीमित करना गलत फैसला है, क्योंकि पाकिस्तान में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और पीसीबी अपने इस फैसले के जरिए इन तमाम प्रतिभाओं को खत्म करने जैसा ही काम करेगी।’
सोहेल ने कहा, ‘डेवलपमेंट टीमों का गठन स्टेट पॉलिसी के आधार पर किया गया है। यह सरकार द्वारा लिया गया निर्णय नहीं है। इस आधार पर इसमें बदलाव लाने के लिए आपको संसद में जाना होगा और इस संबंध में विस्तृत चर्चा करनी होगी। पीसीबी को इस सम्बंध में कोई फैसला लेने से पहले इसे आम बैठक में चर्चा में लाना चाहिए था और इसकी जानकारी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को देनी चाहिए थी लेकिन यहां सब असंवैधानिक तरीके से हो रहा है और वह भी किसी एक व्यक्ति के कहने पर।’ आमिर ने कहा कि डेवलपमेंट टीमों को भंग करने की जगह पीसीबी को टीमों की संख्या बढ़ाने पर विचार करना चाहिए था।
स्पोर्ट्स
घरेलू क्रिकेट ढ़ाचे में बदलाव की जगह अपने संचालन में बदलाव करे पीसीबी : सोहेल