YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पाक क्रिकेटरों को अब नहीं मिलेगा लजीज खाना, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट तय करेंगे आहार

पाक क्रिकेटरों को अब नहीं मिलेगा लजीज खाना, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट तय करेंगे आहार

विश्व कप क्रिकेट में खराब फिटनेस के कारण आलोचना का शिकार बनी पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अब   लजीज पकवान नहीं मिलेंगे। उन्हें स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह के अनुसार ही खाना परोसा जाएगा। विश्वकप के दौरान कप्तान सरफराज अहमद सहित टीम की फिटनेस पर कई सवाल उठे थे। इसके अलावा टीम अपनी फिटनेस को लेकर जमकर ट्रोल भी हुई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों की डाइट को बदलने की तैयारी कर ली है। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर वसीम खान ने कहा कि खिलाड़ियों को परोसा जाने वाले आहार  के लिए स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट को लेकर आएंगे, जो यह देखेगा कि खिलाड़ियों को बिरयानी, दाल चावल के अलावा क्या लेना चाहिए। 
वसीम ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने ऊपर से अस्थिरता का टैग हटाने के लिए मानसिक रूप में मजबूत होने के लिए काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी एज ग्रुप के समय से ही खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत करने पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा ‌कि ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं है कि लोग इस टीम के लिए हताशा और निराशा से भरे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं और कहते हैं कि हम दबाव में आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें एक स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट की जरूरत है। जो दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ियों द्वारा किया जा रहा है। वसीम ने पाकिस्तान में महिला ‌क्रिकेट के बारे में कहा कि जिस तरह से यहां महिला क्रिकेट की उपेक्षा की जा रही है, वह यह दिखाता है कि समाज में महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार होता हैं। 

Related Posts