मारुति सुजुकी अपनी 6 सीट वाली प्रीमियम कार एक्सएल6 लाने की तैयारी में है। यह नई कार 21 अगस्त को लांच होने वाली है। हालांकि,लॉचिंग से पहले मारुति सुजुकी एक्सएल6 की कुछ तस्वीरें सामने आ चुकी है। यह नई कार मारुति अर्टिगा पर ही आधारित है और कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा से बेचा जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक,मारुति एक्सएल6 की लंबाई 4,445एमएम, चौड़ाई1,775एमएम और ऊंचाई 1,700एमएम है। वहीं, अर्टिगा की लंबाई 4,395एमएम, चौड़ाई 1,735एमएम और ऊंचाई1,690एमएम है। एक्सएल6 कार अर्टिगा के मुकाबले 50 एमएम लंबी, 40एमएम चौड़ी और 10एमएम लंबी है। हालांकि, वीलबेस (2,740एमएम) और टर्निंग रेडियस (5.2मीटर) दोनों कारों का बराबर है। मारुति एक्सएल6 में बीएस 6 वाला के15बी स्मार्ट हाइब्रिड 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन होगा, जो 105एचपी का पावर और 138एनएम टॉर्क जनरेट करता है। मारुति ने पिछले सप्ताह इसी इंजन के साथ अर्टिगा को लांच किया है। अर्टिगा में इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन है और यही विकल्प एक्सएल6 में भी मिलेगा। ताजा तस्वीरें के अनुसार अर्टिगा के मुकाबले एक्सएल6 में नई एलईडी हेडलाइट्स, नए शेप का बोनट और हनीकॉम्ब डिजाइन में अर्टिगा से बड़ी ग्रिल दी गई है। ग्रिल के बीच में लंबी क्रोम पट्टी है,जो हेडलाइट यूनिट में दिए गए एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स) में मिलती है। बड़ी ग्रिल और प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ दिया गया नए डिजाइन का बंपर कार के फ्रंट लुक को शानदार बनाता है। एक्सएल6 का इंटीरियर काफी हद तक अर्टिगा की तरह है।