YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

ह्यूंदै ने बाजार में उतारा क्रेटा स्पोर्ट एडीशन, कीमत 12.78 लाख

ह्यूंदै ने बाजार में उतारा क्रेटा स्पोर्ट एडीशन, कीमत 12.78 लाख

 दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै ने अपनी मशहूर एसयूवी क्रेटा का स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च किया है। ह्यूंदै क्रेटा स्पोर्ट एडीशन 1.6-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 12.78 लाख और 14.13 लाख रुपये है। यह लिमिटेड एडिशन मॉडल है और स्टैंडर्ड क्रेटा के एसएक्स वेरियंट पर आधारित है, यानी यह सिर्फ एक वेरियंट में बाजार में उतारी गई है। क्रेटा स्पोर्ट्स एडिशन दो कलर- फैंटम ब्लैक और फैंटम ब्लैक रूफ के साथ पोलार वाइट में मिलेगी। ह्यूंदै का कहना है कि स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले स्पोर्ट्स एडिशन क्रेटा 20 से अधिक अपग्रेड्स के साथ आई है। इसमें कॉस्मेटिक बदलाव और नए कम्फर्ट फीचर्स शामिल हैं। स्पोर्ट्स एडिशन क्रेटा में दिए गए ब्लैक कलर के आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, सिल्वर फिनिश रूफ रेल्स, रियर स्पॉइलर, नए फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स, ड्यूल फॉक्स एग्जॉस्ट और स्मोक्ड प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स इसके लुक को रेग्युलर क्रेटा से अलग बनाते हैं।
ह्यूंदै ने क्रेटा के स्पोर्ट्स एडिशन के इंटीरियर को पूरी तरह ब्लैक कलर में दिया है। इसमें एसी वेंट्स और दरवाजों के अंदर वाले हैंडल पर सिल्वर फिनिश है। इस लिमिटेड एडिशन एसयूवी में ब्लैक फैब्रिक सीट्स दी गई हैं, जिनके ऊपर क्रेटा लिखा है। इसकी स्टीयरिंग वील पर लेदर लगा है, जिसकी कंट्रास्ट स्टिचिंग की गई है। साथ ही इस पर सिल्वर फिनिश भी है। स्पोर्ट्स एडिशन क्रेटा, एसयूवी के स्टैंडर्ड मॉडल के एसएक्स वेरियंट पर आधारित है, इसलिए इसमें आपको ऐंड्रॉयड ऑटो, ऐपल कारप्ले, मिरर लिंक और नेविगेशन के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी में वायरलेस फोन चार्जिंग डॉक, आर्कमिस साउंड मूड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, पुश बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर उपलब्ध हैं। 

Related Posts