बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी ला लिगा शुरू होने से पहले चोटिल होने के कारण टीम के साथ अमेरिका दौरे पर नहीं जाएंगे। मेसी दायें पांव की पिंडली में चोट के कारण टीम के साथ फ्लोरिडा नहीं जाएंगे जहां उनकी टीम को मियामी में बुधवार को नैपोली के खिलाफ एक मैत्री मैच खेलना है। बार्सिलोना ने एक बयान में कहा, ‘उनके परीक्षण किए गए और उनकी पिंडली में ग्रेड वन की चोट पायी गयी है। इसलिए मेसी बार्सिलोना में ही रहेंगे और क्लब के अमेरिका दौरे पर नहीं जाएंगे।' ला लिगा में बार्सिलोना अपना पहला मैच 16 अगस्त को एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ खेलेगा। इसके साथ ही मेसी ने कहा है कि यूईएफए चैम्पियंस लीग सत्र में जो हुआ उसके लिए उनको किसी बात का अफसोस नहीं है। मेसी ने कहा, ‘‘मुझे किसी भी चीज का पछतावा नहीं है।’’मेसी ने कहा कि आने वाले सत्र के लिए उनका संदेश वही है जो बीते सत्र में था। मेसी ने कहा, ‘‘मुझे इस टीम, खिलाडिय़ों और कोचिंग स्टाफ पर पूरा भरोसा है। मुझे इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि हम अब नये सत्र में पूरे दमखम के साथ खेलेंगे।’’मेसी ने माना कि बीते सीजन का अंत अच्छा नहीं रहा था, लेकिन उन्होंने कहा कि टीम ने घरेलू सत्र में अपनी बादशाहत कायम रखी हालांकि टीम चैम्पियंस लीग नहीं जीत पायी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें ला लीगा (स्पेनिश लीग) को वो औहदा देना चाहिए जिसकी वो अधिकारी है। हमने 11 साल में आठवां स्पेनिश लीग खिताब जीता है। किसी भी क्लब के लिए, यह बड़ी उपलब्धि है।