YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

अमेरिका दौरे पर नहीं जाएंगे मेसी

अमेरिका दौरे पर नहीं जाएंगे मेसी

बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी ला लिगा शुरू होने से पहले चोटिल होने के कारण टीम के साथ अमेरिका दौरे पर नहीं जाएंगे। मेसी दायें पांव की पिंडली में चोट के कारण टीम के साथ फ्लोरिडा नहीं जाएंगे जहां उनकी टीम को मियामी में बुधवार को नैपोली के खिलाफ एक मैत्री मैच खेलना है। बार्सिलोना ने एक बयान में कहा, ‘उनके परीक्षण किए गए और उनकी पिंडली में ग्रेड वन की चोट पायी गयी है। इसलिए मेसी बार्सिलोना में ही रहेंगे और क्लब के अमेरिका दौरे पर नहीं जाएंगे।' ला लिगा में बार्सिलोना अपना पहला मैच 16 अगस्त को एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ खेलेगा। इसके साथ ही मेसी ने कहा है कि यूईएफए चैम्पियंस लीग सत्र में जो हुआ उसके लिए उनको किसी बात का अफसोस नहीं है। मेसी ने कहा, ‘‘मुझे किसी भी चीज का पछतावा नहीं है।’’मेसी ने कहा कि आने वाले सत्र के लिए उनका संदेश वही है जो बीते सत्र में था। मेसी ने कहा, ‘‘मुझे इस टीम, खिलाडिय़ों और कोचिंग स्टाफ पर पूरा भरोसा है। मुझे इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि हम अब नये सत्र में पूरे दमखम के साथ खेलेंगे।’’मेसी ने माना कि बीते सीजन का अंत अच्छा नहीं रहा था, लेकिन उन्होंने कहा कि टीम ने घरेलू सत्र में अपनी बादशाहत कायम रखी हालांकि टीम चैम्पियंस लीग नहीं जीत पायी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें ला लीगा (स्पेनिश लीग) को वो औहदा देना चाहिए जिसकी वो अधिकारी है। हमने 11 साल में आठवां स्पेनिश लीग खिताब जीता है। किसी भी क्लब के लिए, यह बड़ी उपलब्धि है।

Related Posts