सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की अगली फिल्म दबंग-३ की शूटिंग मांडू और महेश्वर में होगीी। फिल्म प्रभुदेवा निर्देशित करेंगे। दबंग-२ के छह साल बाद उसका अगला दबंग-३ बनने जा रहा है। अगले महीने कुछ हिस्से महेश्वर और मांडू में शूट किए जाएंगे। कुछ दिनों पहले प्रॉडक्शन हाउस की टीम महेश्वर और मांडू में जगह तय करने पहुंची थी। प्रभुदेवा और सलमान खान दस साल बाद साथ में काम कर रहे हैं। २००९ में ‘वांटेड’ में साथ काम किया था।