मुम्बई शेयर बाजार की सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को कमजोर शुरुआत हुई है हालांकि कुछ समय के बाद इसमें आये सुधार से बाजार संभल गया। पीएसयू बैंक, ऑटो और फार्मा शेयरों की सबसे ज्यादा खरीदारी होने से बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 41 अंक तकरीबन 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ 36740 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 23.85 अंक करीब 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,885 के पास कारोबार कर रहा है। इससे पहले सोमवार को भी बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था।
सुबह सेंसेक्स करीब 18 अंक वहीं निफ्टी 30 अंक की कमजोरी के साथ खुला है। इसके साथ ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी मायूसी छायी हुई थी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज हल्की तेजी के साथ शुरुआत हुई है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा बैंकिंग शेयरों में हल्की खरीदारी दर्ज की गयी है। बैंक ऩिफ्टी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 27675 के स्तर पर खुला है। कारोबार में एफएमसीजी, मीडिया और मेटल शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है जबकि फार्मा, ऑटो और आईटी शेयरों से बाजार में तेजी आयी।
इकॉनमी
कमजोर शुरुआत के बाद संभला बाजार