‘द रॉक’ नाम से मशहूर ड्वायन जॉनसन ने आधिकारिक तौर पर वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) से संन्यास ले लिया है। रेसलिंग से हॉलीवुड पहुंचे जॉनसन ने डब्ल्यूडब्ल्यूई को अचानक ही अलविदा कहा है हालांकि उन्होंने भविष्य में वापसी की सम्भावनाओं से इंकार नहीं किया है। यह पहला मौका है कि किसी पेशेवर रेसलर ने इस खेल से आधिकारिक तौर पर संन्यास की घोषणा की है। जॉनसन का अंतिम आधिकारिक मैच 2016 में रेसलिंगमेनिया 32 था, जिसमें उन्होंने वॉट ब्रदर्स के एरिक रोवान को हराया था