चौदह माह का प्रतिबंध झेलने के बाद छह बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता रेयान लोशे ने स्वर्णिम वापसी की। पैंतीस वर्षीय रेयान ने अमेरिकी तैराकी चैंपियनशिप में 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा 1:57.76 सेकंड के समय के साथ जीती। यह रेयान का 27 वां राष्ट्रीय खिताब है। उन्होंने ओलंपिक में 12 पदक जीते हैं। 19 साल के शाईन कास दूसरे और 18 साल के जेक फोस्टर तीसरे स्थान पर रहे। रेयान को 2016 रियो ओलंपिक के दौरान शराब पीकर चोरी की झूठी कहानी गढऩे पर दस माह के लिए निलंबित कर दिया गया था। यह प्रतिबंध खत्म हुआ ही था कि अमेरिकी एंटी डोपिंग एजेंसी ने डोपिंग के चलते उनपर फिर से 14 माह का प्रतिबंध लगा दिया।