मशहूर बाइक कंपनी रॉयल इनफील्ड भारतीय बाजार में जल्द ही कम दाम वाली बुलेट लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स में कहा गया है, कि यह नई बाइक बुलेट 350 पर आधारित कर इसके लिए मौजूदा प्लैटफॉर्म का ही इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी इस सस्ती रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 को अगले एक से दो महीने में लांच कर सकती है। दरअसल,हाल में कंपनी के सीईओ विनोद दासरी ने कहा था कि हम अपने प्रॉडक्ट रेंज को बढ़ाने और अपने ग्राहकों की पहुंच इन प्रॉडक्ट्स तक आसान बनाने के लिए आने वाले महीनों में नए मोटरसाइकिल वेरियंट पेश करेगा। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दासरी ने जिस वेरियंट का उल्लेख किया है,वह कंपनी की लाइनअप में अबतक की सबसे सस्ती मोटरसाइकल होगी। बुलेट 350 पर आधारित इस नए वेरियंट में बुलेट के वर्तमान मॉडल के मुकाबले अलग फ्यूल टैंक बैज और इंजन व इंडिकेटर्स सहित अन्य जगहों पर ब्लैक ट्रीटमेंट होगा। बुलेट में जिन जगहों पर क्रोम है, उनमें से ज्यादातर जगहों पर इस वेरियंट में क्रोम नहीं होगा। इसके अलावा नए वेरियंट में थंडरबर्ड एक्स की तरह ब्राइट कलर के विकल्प भी मिल सकते हैं।
बुलेट के इस नए वेरियंट में ट्यूब टायर के साथ स्पोक वील्ज मिलने की उम्मीद है। यह वेरियंट किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट,दोनों ऑप्शन में आएगा। मैकेनिकली यह बाइक बुलेट 350 की तरह ही होगी, यानी इसमें 350सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया जाएगा।रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसी तरह 500सीसी वर्जन भी आएगा। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की कीमत 1.21 लाख और बुलेट 350 ईएस (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) की कीमत 1.35 लाख है।
इकॉनमी
रायल इनफील्ड जल्द लांच कर सकता है सस्ती बुलेट