YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बेनेली की लियोनसिनो 500 उतरी भारतीय बाइक बाजार में, दाम 4.79 लाख रुपए

बेनेली की लियोनसिनो 500 उतरी भारतीय बाइक बाजार में, दाम 4.79 लाख रुपए

 टू-व्लीहर वाबन निर्माता कंपनी बेनेली ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक लियोनसिनो 500 बाजार में उतार दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 4.79 लाख रुपये है। अंकरराष्ट्रीय बाजार में तीन वेरियंट (स्टेंडर्ड, ट्रायल और स्पोटर्स) में आने वाली यह बाइक भारत में सिर्फ वेरियंट (स्टेंटर्ड में उतारी गई है। स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली बेनेली लियोनसिनो 500 कलर (स्टील ग्रे और रेड) में उपलब्ध है। बेनेली की इस नई बाइक में 499.6सीसी, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड, ट्विन-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 47.6एचपी का पावर और 5,000 आरपीएम पर 45एनएम टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के फ्रंट में 50mm यूएसडी फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके दोनों वील्ज 17-इंच के हैं और बाइक एबीएस से लैस है। ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट में 320एमएम ड्यूल डिस्क और रियर में 260एमएम सिंगल डिस्क ब्रेक हैं।
बेनेली ने इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की वेबसाइट पर 10 हजार रुपये में इसकी बुकिंग की जा सकती है। लियोनसिनो 500 पर बेनेली 5 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरंटी दे रही है। इस बाइक को सीरकेडी (अलग-अलग हिस्से) के रूप में इंपोर्ट किया जाएगा। कीमत की बात करें, तो यह कंपनी की टीआरके 502 बाइक से 31 हजार रुपये सस्ती है। टीआरके 502 की कीमत 5.10 लाख रुपये है। भारतीय बाजार में इसे सीधे टक्कर देने वाली कोई दूसरी बाइक नहीं है। हालांकि, कीमत के लिहाज से इसकी टक्कर कावासाकी जेड650 और सीएफमोटो 650 एनके से मानी जा रही है। इनके अलावा रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से भी इसका मुकाबला होगा, जो कीमत में कम, लेकिन पावर में इस बाइक के आसपास है। 

Related Posts