फाफ डु प्लेसिस अक्टूबर में होने वाले भारत दौरे में दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान बने रहेंगे हालांकि सीमित ओवरों के प्रारुप में यह जिम्मेदारी किसी और खिलाड़ी को दी जाएगी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के कार्यवाहक निदेशक कोरी वॉन जिल ने कहा कि अक्टूबर में होने वाले भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में फाफ डु प्लेसिस कप्तान बने रहेंगे पर सीमित ओवरों के प्रारूप में यह जिम्मेदारी किसी और को सौपी जा सकती है। जिल ने कहा कि वह एक-दो दिनों में चयन बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी क्योंकि हमें 2023 विश्व कप को लेकर भी योजना बनानी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज दो अक्टूबर से शुरू होगी जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में टीम का पहला मुकाबला होगा।