रिलायंस और ब्रिटेन की बीपी कंपनी ने मिलकर 5,500 पेट्रोल पंप स्थापित करने और विमान ईंधन एटीएफ की बिक्री करने की योजना बनाई है। दोनों कंपनियों ने इस पर सहमति जताई है। एक बयान में दोनों कंपनियों ने ककि कि उद्यम बनाने पर सहमत हुए हैं जिसमें देश भर में खुदरा बिक्री के लिये पेट्रोल पंप और विमान ईंधन का कारोबार शामिल होगा। युक्त उद्यम रिलायंस के मौजूदा करीब 1,400 पेट्रोल पंपों के नेटवर्क और विमान ईंधन कारोबार को आगे बढ़ाएगा। संयुक्त उद्यम में रिलायंस इंडस्ट्रीज का विमान ईंधन कारोबार भी शामिल होगा। पनी देश के 30 हवाईअड्डों पर काम कर रही है। नए संयुक्त उद्यम में रिलायंस की 51 प्रतिशत और बीपी की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। बयान के अनुसार इस बारे में आखिरी समझौता इसी साल होगा और यह नियामकीय तथा अन्य औपचारिक मंजूरी पर निर्भर है।