पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बाबर आजम ने कहा है कि वह टीम के कप्तान नहीं बनना चाहते हैं। आजम ने कहा कि इसी जगह उनका ध्यान अधिक से अधिक रन बनाना है। इससे पहले कोच मिकी आर्थर ने कहा था कि सरपफराज अहमद की जगह बाबर को टेस्ट टीम का कप्तान बना देना चाहिये। बाबर ने कहा, ‘मैंने पाकिस्तान टीम की कप्तानी के बारे में कभी नहीं सोचा है। ईमानदारी से कहूं तो मैंने हमेशा अपने देश के लिए खेलने के बारे में सोचा है। मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो कप्तान बनने की इच्छा रखता हो। मैं टीम के लिए अधिक से अधिक रन बनाने में रुचि रखता हूं।’
गौरतलब है कि कि टीम के विश्व कप से बाहर होने के बाद सरफराज को हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। वहीं पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा था कि हारिस सोहैल को एकदिवसीय और टी-20 का, जबकि बाबर को टेस्ट टीम का कप्तान बनायें। वहीं बाबर का मानना है कि सरफराज ने अब तक अच्छा काम किया है। उन्होंने हालांकि कहा कि कप्तान बदलने का फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को लेना है।
स्पोर्ट्स
आजम ने पाक टीम का कप्तान बनने से किया इंकार