टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की सराहना करते हुए उन्हें भारतीय टीम का भविष्य बताया है। ऋषभ ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 42 गेंदों में ही नाबाद 65 रन बनाये और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ ही टीम इंडिया ने 3-0 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैच के बाद विराट टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे। इस मौके पर विराट ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी जमकर तारीफ की। ऋषभ ने इस मैच में नाबाद 65 रन की पारी खेली और कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 106 रन की शतकीय साझेदारी निभाई।
विराट ने कहा कि ऋषभ को हम टीम के भविष्य के रूप में देख रहे हैं। उनके पास क्षमताएं होने के साथ ही प्रतिभा भी है। हमें उनको समय देना चाहिये और किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाना चाहिये।' वहीं फ्लोरिडा में खेले गए पहले दो टी20 मैचों में ऋषभ नाकाम रहे थे। इस दौरान वह 0 और 4 रन ही बना पाये पर तीसरे मैच में उन्होंने शानदार वापसी कर अर्धशतक लगाय। इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी 65 रन की पारी में 4 चौके और 4 छक्के भी लगाये।
स्पोर्ट्स
ऋषभ टीम इंडिया का भविष्य : विराट