YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विश्व चैंपियनशिप में नजर नहीं आयेंगी मारिन

विश्व चैंपियनशिप में नजर नहीं आयेंगी मारिन

गत विश्व बैडमिंटन चैंपियन स्पेन की कैरोलिन मारिन दाएं घुटने की सर्जरी के कारण इस महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और पिछले चार में से तीन विश्व खिताब जीतने वाली मारिन को जनवरी में इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल के दौरान चोट लगी थी जिसके कारण उन्हें भारत की अनुभवी खिलाड़ी साइना नेहवाल के खिलाफ मुकाबले से हटना पड़ा था। मारिन ने कहा, ‘मेरी टीम और मैंने विश्व कप के लिए नहीं जाने का फैसला किया है क्योंकि यह काफी जल्दी है।' उन्होंने कहा, ‘रिहैबिलिटेशन काफी अच्छा चल रहा है। घुटने अच्छी स्थिति में है, इसलिए हम सितंबर में होने वाले टूर्नामेंटों का इंतजार करेंगे।' विश्व चैंपियनशिप का आयोजन स्विट्जरलैंड के बासेल में 19 से 25 अगस्त तक किया जाएगा। 

Related Posts