उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन ने कहा है कि प्योंगयांग का ताजा मिसाइल प्रक्षेपण वॉशिंगटन और सियोल के संयुक्त सैन्य अभ्यास के खिलाफ एक स्पष्ट चेतावनी है। किम ने मंगलवार को एक नई मिसाइल का प्रक्षेपण करने के बाद यह बात कही। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग उन ने कहा कि यह सैन्य कार्रवाई अमेरिका और दक्षिण कोरिया के अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए एक चेतावनी है। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत उत्तर कोरिया के लिए बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण प्रतिबंधित है। इसके बाद भी उसने अपने प्रयोग जारी रखे हैं।