YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विश्वकप के बाद संन्यास लेंगे गेल

विश्वकप के बाद संन्यास लेंगे गेल

 वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्वकप के बाद लेंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए अभ्यास शुरू होने से पहले ही गेल ने यह घोषणा की है। गेल को काफी समय बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है। पिछले कुछ समय से वह अंतर्राष्ट्रीय लीग खेलने में ही व्यस्त रहे हैं। गेल की विश्व कप को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए वापसी हुई है। 
गेल, ब्रायन लारा के बाद एकदिवसीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे इंडीज बल्लेबाज हैं। गेल ने अबतक 284 एकदिवसीय मैचों में 9727 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक और 49 अर्धशतक भी शामिल हैं। एकदिवसीय में इस बल्लेबाज ने 10,405 रन बनाये हैं। 39 साल के गेल ने 2015 के विश्व कप में जिम्म्बाब्वे के खिलाफ 215 रनों की पारी खेली थी, जो एकदिवसीय में किसी भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अपना पिछला एकदिवसीय मैच पिछले साल जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। गेल ने 1999 में भारत के खिलाफ एकदिवसीय में पदार्पण किया था।

Related Posts