ह्युंदै मोटर इंडिया ने जुलाई में मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा को पीछे छोड़कर देश के कॉम्पिटिटिव यूटिलिटी वीइकल सेगमेंट में नंबर एक बन गई। हाल में लांच एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीइकल) वेन्यू की अच्छी डिमांड से ह्युंदै को यह मुकाम हासिल हुआ है। कंपनी ने पिछले महीने 16,234 यूटिलिटी गाड़ियां बेचीं, वहीं महिंद्रा को 16,003 और मारुति सुजुकी को 15,871 खरीदार मिले। कंपनी ने जुलाई में वेन्यू की 9,585 यूनिट्स बेचीं, जो कुल बिक्री का लगभग 60 प्रतिशत है। यह मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी 300 से करीब दोगुना है,जिनका होलसेल वॉल्यूम क्रमश: 5,302 और 4,464 यूनिट रहा। इस बारे में मारुति सुजुकी और महिंद्रा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। ह्युंदै इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एस एस किम ने बताया, वेन्यू एसयूवी को खासतौर पर भारतीय ग्राहकों के मिजाज को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसका ग्लोबल लांच भारतीय बाजार में किया है,जो देश के टेक्नॉलाजी पसंद खरीदारों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। उन्होंने कहा,लांच के 60 दिनों के भीतर ही वेन्यू की 50,000 बुकिंग तक पहुंच गई है। वेन्यू, क्रेटा और टकसन की बिक्री मिलाकर हमारा एसयूवी मार्केट शेयर 21 प्रतिशत हो गया है।’ वित्तवर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में मारुति सुजुकी यूटिलिटी वीइकल सेगमेंट पहली पोजिशन बरकरार रखने में सफल रही। हालांकि, उसकी बिक्री 10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,984 यूनिट्स पर आ गई है। एमएंड एम 56,095 यूनिट्स बेचीं और कैटिगरी में उसका वॉल्यूम लगभग सपाट रहा। वहीं, बाजार सुस्त होने के बावजूद ह्युंदै ने वेन्यू के दम पर वॉल्यूम 37 प्रतिशत बढ़ाकर 43,957 यूनिट्स हो गया।