न्यूजीलैंड को अगले सप्ताह से श्रीलंका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत कोलंबो में 14 अगस्त को होने वाले मुकाबले से होगा। इससे पहले कीवी टीम श्रीलंका बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। इसको लेकर कीवी टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो विश्व कप टीम का हिस्सा थे। बीते कुछ समय से हमारा ध्यान वनडे फॉर्मेट पर था लेकिन अब हमें अपने ध्यान को वहां से हटाना होगा। इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘श्रीलंका में हालात से तालमेल बिठाना काफी अहम होगा और इसी के दम पर कीवी टीम मेजबान टीम को मात दे सकती है।’ यह सीरीज दोनों टीमें के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी।साउदी ने कहा, ‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप नई चीज है और यह रोमांच लेकर आएगी। कई खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं। इसलिए टेस्ट चैंपियनशिप के आने से टेस्ट क्रिकेट और रोमांचक बन जाएगा।’ साउदी ने कहा, ‘हमारी टीम में कुछ खिलाड़ी हैं जो श्रीलंका के पिछले दौरे पर टीम के साथ थे और यहां हमने सफलता हासिल की थी। हमारे लिए अनुभव का होना अच्छा है, लेकिन हम जानते हैं कि स्थितियां बदल चुकी हैं और हमें उनके साथ जल्दी से जल्दी तालमेल बिठाना होगा।’ दोनों टीमें श्रीलंका में 2012 के बाद से टेस्ट नहीं खेली हैं। साउदी ने माना कि इस बार की सीरीज आसान नहीं होगी। साउदी ने कहा, ‘इस उप-महाद्वीप में खेलना आसान नहीं होता क्योंकि यहां की परिस्थतियां उन परिस्थतियों से अलग होती हैं जिनमें खेलने के हम आदी होते हैं।