इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह सितंबर के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त होने वाली एशेज सीरीज से पहले टीम में वापसी करना चाहते हैं। एंडरसन को एजबेस्टन में सीरीज के शुरूआती मैच में केवल चार ओवर फेंकने के बाद पिंडली चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। इससे पहले भी काउंटी क्रिकेट में उन्हें ऐसी ही फिटनेस संबंधी परेशानी से जझना पड़ा था। एंडरसन ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा हे कि मैं इससे जल्दी उबर जाऊंगा। मैं खेलते रहना चाहता हूं। योजना जल्दी से वापसी की है ताकि एशेज के कुछ हिस्से में खेल सकूं। अगर यह कारगर रहा है तो मेरी योजना सर्दियों के सत्र में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में खेलने की रहेगी।