YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

सितंबर के अंत तक वापसी करना चाहते हैं एंडरसन

सितंबर के अंत तक वापसी करना चाहते हैं एंडरसन

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह सितंबर के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त होने वाली एशेज सीरीज से पहले टीम में वापसी करना चाहते हैं। एंडरसन को एजबेस्टन में सीरीज के शुरूआती मैच में केवल चार ओवर फेंकने के बाद पिंडली चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। इससे पहले भी काउंटी क्रिकेट में उन्हें ऐसी ही फिटनेस संबंधी परेशानी से जझना पड़ा था। एंडरसन ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा हे कि मैं इससे जल्दी उबर जाऊंगा। मैं खेलते रहना चाहता हूं। योजना जल्दी से वापसी की है ताकि एशेज के कुछ हिस्से में खेल सकूं। अगर  यह कारगर रहा है तो मेरी योजना सर्दियों के सत्र में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में खेलने की रहेगी।  

Related Posts