वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन भारतीय बाजारों की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स करीब 90 अंक वहीं निफ्टी 50 अंक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों से भी बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.45 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों में जोरदार खरीदारी लौटी है जिसके दम पर बैंक निफ्टी 0.90 फीसदी की बढ़त के साथ 28360 के पार नजर आ रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा उछल गया है। वहीं प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। निफ्टी के ऑटो, आईटी, मेटल और फार्मा इंडेक्स में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स 230 अंक की मजबूती के साथ 37560 के करीब नजर आ रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 70 अंक की बढ़त के साथ 11100 के पार कारोबार कर रहा है।