YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

शुभमन ने गंभीर का रेकॉर्ड तोड़ा

शुभमन ने गंभीर का रेकॉर्ड तोड़ा

भारत ए की ओर से खेलते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वेस्ट इंडीज-ए के खिलाफ जारी अनाधिकारिक टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक लगाकर पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का रिकार्ड तोड़ दिया है। शुभमन ने 248 गेंदों में 19 चौके और दो छक्के लगाते हुए नाबाद 204 रनों की पारी खेलने के साथ ही गंभीर का सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने का रेकॉर्ड तोड़ दिया। गंभीर ने 20 साल, 124 दिन की उम्र में 2002 में भारत की बोर्ड प्रेजिडेंट एकादश की ओर से जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक लगाय था, जबकि शुभमन की उम्र अभी 19 साल, 334 दिन ही है।
यही नहीं, शुभमन विदेशी दौरे पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय भी बने। उन्होंने पूर्व क्रिकेटर अब्बास अली बेग का रेकॉर्ड तोड़ा। बेग ने 1959 में 20 वर्ष, 79 दिन की उम्र में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से खेलते हुए फ्री फॉरेस्टर्स के खिलाफ नाबाद 221 रन बनाए थे। शुभमन जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो भारत-ए टीम संघर्ष कर रही थी। उसने 50 रन पर 4 बल्लेबाज खो दिया थे। इसके बाद शुभमन ने कप्तान हनुमा विहारी (नाबाद 118) के साथ पारी को संभाला और टीम को 90 ओवर में 4 विकेट पर 365 रन के स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत ही भारत-ए ने विंडीज-ए को जीत के लिए 373 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट खोए 37 रन बना लिए थे। 

Related Posts