अमेरिका ने कहा है कि कश्मीर पर उसकी नीति यथावत है। उसकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। अमेरिका ने जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद पैदा हुए तनाव को लेकर भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने का आह्वान किया है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मोर्गन ओर्टागस से संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि अमेरिका की कश्मीर नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। अमेरिका हमेशा से मानता रहा है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय मुद्दा है। दोनों देशों को ही इस मुद्दे का शांतिपूर्ण हल निकालना चाहिए।
ओर्टागस ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि अगर नीति में कोई बदलाव आया है, तो मैं निश्चित रुप से घोषणा करुंगी, लेकिन ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा अमेरिका हमेशा से कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का समर्थन करता रहा है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा हमने सभी पक्षों से शांति एवं संयम बरतने का आह्वान किया है। हम दक्षिण एशिया में : शांति एवं स्थिरता चाहते हैं। कश्मीर तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच सीधे संवाद का समर्थन करता है। ओर्टागस ने कहा अमेरिका दोनों दक्षिण एशियाई देशों के साथ निकट संपर्क में है। उन्होंने कहा कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान हाल ही में यहां आए थे। कश्मीर समेत अनेक मुद्दों पर उनसे बातचीत हुई। कश्मीर निश्चित ही दोनो देशों के बीच एक प्रमुख मुद्दा है। हम इस पर करीबी नजर रख रहे हैं। कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के दावे संबंधी एक सवाल के जवाब में ओर्टागस ने कहा हमने जो बात कही है, मैं उससे ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहती।
उन्होंने कहा कि अमेरिका जम्मू कश्मीर में स्थिति पर नजदीकी नजर रखे हुए है। ओर्टागस ने कहा भारत ने संविधान के अनुच्छेद 370 और 35ए को निरस्त करने के बारे में अमेरिका से कोई सलाह नहीं ली और न ही उसे सूचित किया। इस बीच, दक्षिण और मध्य एशिया मामलों के लिए कार्यवाहक विदेश मंत्री एलिस वेल्स के बाद अमेरिका के एक अन्य वरिष्ठ राजनयिक भारत जा रहे हैं। ओर्टागस ने बताया कि यह यात्रा पूर्व निर्धारित है, लेकिन इसमें मौजूदा मुद्दे को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया भारत यात्रा के दौरान उप-विदेश मंत्री जॉन जे सुलिवन भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे और भारत-अमेरिका फोरम को संबोधित करेंगे।
वर्ल्ड
कश्मीर पर हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं : अमेरिका