YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

बांग्लादेश में कुर्बानी के लिए 30 लाख रुपये में बिका अमेरिकी सांड 'बॉस'

बांग्लादेश में कुर्बानी के लिए 30 लाख रुपये में बिका अमेरिकी सांड 'बॉस'

कुर्बानी और त्याग के मुस्लिम त्योहार ईद-उल-अजहा को लेकर पूरी दुनिया में  उत्साह है इसके चलते  बांग्लादेश में भी पशुओं की खरीद-फरोख्त जोरों पर है। कुर्बानी के इस त्योहार के लिये ऊंचे दामों पर पशुओं को खरीदा जा रहा है। इस दौरान एक व्यक्ति ने अमेरिकी सांड 'बॉस' को 30 लाख रुपये से अधिक धनराशि में खरीदा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। बॉस को अमेरिका से लाया गया है और इसका पालन पोषण ढाका के बाहरी इलाके में एक फार्म में किया जा रहा है। इसे कुर्बानी के लिए इस साल देश का सबसे महंगा पशु बताया जा रहा है। पशु के मालिक मोहम्मद इमरान हुसैन ने बताया कि बॉस को 30.9 लाख से अधिक रुपये में एक कपड़ा फैक्ट्री के मालिक ने खरीदा है। इसके अलावा 'मेस्सी' नामक सांड को 23 लाख से अधिक रुपयों में बेचा गया है। इसका नाम अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोन मेस्सी के नाम पर रखा गया है। मेस्सी इस साल बिका दूसरा सबसे महंगा पशु है। वहीं 'टाइटेनिक' नामक ऑस्ट्रेलियाई पशु को करीब 17 लाख रुपये में खरीदा गया है। सरकार के पशुधन विभाग के प्रमुख हितेश चंद्र बसाक ने कहा, 'हमारा अनुमान है कि इस साल ईद पर रेकॉर्ड एक करोड़ सात लाख पशुओं की कुर्बानी की जाएगी। ईद-उल-अजहा का त्योहार 12 अगस्त को मनाया जाएगा। 

Related Posts