आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह को उनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण अबु धाबी की टी-10 टीम में खेलने का मौका मिल रहा है। दरअसल, टी 10 लीग के संस्थापक शाजी उल मुल्क ने दावा किया है कि उनकी युवराज, अंबाती रायडू और इरफान पठान के साथ बात हुई है। उल मुलक का कहना था कि हम इन तीनों क्रिकेटरों के अलावा दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह से भी बातचीत कर रहे हैं। अगर हरभजन इस लीग से जुड़ेंगे तो इसकी लोकप्रियता बढऩे के पूरे अनुमान हैं। बता दें कि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, आरपी सिंह और प्रवीण तांबे भी पिछले साल टी-10 लीग में खेले थे। मुलक का साफ कहना है कि हम बढ़े खिलाडिय़ों से उनके पसंदीदा बल्लेबाजी क्रम तक पूछ रहे हैं। वहीं बहरहाल, युवराज अभी ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग का हिस्सा हैं। वह टोरंटो रॉयल्स के कप्तान भी हैं।