अमेरिका की अनुभवी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स और जापान की नाओमी ओसाका डब्ल्यूटीए रोजर्स कप टोरंटो टूर्नामेंट में जीत के साथ ही अगले दौर में पहुंच गयी हैं। सेरेना ने इस मुकाबले में एलिसे मर्टन्स को 6-3, 6-3 से हराया। 37 साल की सेरेना ने बेल्जियम की खिलाड़ी पर आसान जीत हासिल की। अब अगले दौर में इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी का सामना रूस की क्वॉलिफायर एकेटरीना एलेक्सांद्रोवा से होगा, वहीं एक अन्य मुकाबले में एलेक्सांद्रोवा ने चीन की झांग शुआई को 6-4, 6-3 से हराया था। इसके अलावा जापान की शीर्ष महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका भी जीत के साथ ही तीसरे दौर में पहुंच गईं। जर्मनी की तातजाना मारिया के खिलाफ वह पहले सेट में 6-2 से आगे थीं लेकिन इसके बाद जर्मनी की खिलाड़ी के रिटायर होने से वह अगले दौर में पहुंच गयीं।
वहीं एक अन्य मुकाबले में प्लिस्कोवा ने अमेरिका की 37वीं रैंकिंग की एलिसन रिस्के को 6-4, 6-7, 6-2 से हराया और अब उनका सामना एस्तोनिया की एनेट कोंटावेट से होगा।
स्पोर्ट्स
रोजर्स कप : सेरेना और ओसाका जीतीं