YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

तेजी के साथ बंद हुआ बाजार

तेजी के साथ बंद हुआ बाजार

मुम्बई शेयर बाजार सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार में यह उछाल ऑटोमोबाइल तथा बैंकिंग कंपनियों के शेयरों के अच्छे प्रदर्शन से आया है। इसी के साथ ही बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 254.55 अंक 0.68 तकरीबन फीसदी उछाल के साथ 37,581.91 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 77.20 अंकों करीब 0.70 फीसदी की मजबूती के साथ 11,109.65 पर बंद हुआ। इससे पहले सुबह वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई।
दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 37,807.55 के ऊपरी स्तर तथा 37,406.26 के निचला स्तर तक पहुंचा जबकि निफ्टी ने 11,181.45 का उच्च स्तर तथा 11,062.80 का निम्न स्तर हासिल कया। बीएसई पर 16 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर तो 14 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए जबकि एनएसई पर 27 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, 22 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली तथा एक कंपनी के शेयर में कारोबार नहीं हुआ।
इन शेयरों में आया उछाल 
बीएसई पर मारुति के शेयर में सर्वाधिक 3.36 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 2.46 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 2.17 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 2.07 फीसदी तथा हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में 2.03 फीसदी की तेजी आई। वहीं, एनएसई पर इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में सर्वाधिक 14.77 फीसदी, आयशर मोटर्स में 4.69 फीसदी, टाइटन में 3.45 फीसदी, मारुति में 3.35 फीसदी तथा बजाज फिनसर्व के शेयर में 2.79 फीसदी का उछाल देखा गया।
ये शेयर टूटे
बीएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 7.91 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.50 फीसदी, टाटा मोटर्स में 1.53 फीसदी, टाटा स्टील में 1.37 फीसदी तथा आईटीसी के शेयर में 1.36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, एनएसई पर यस बैंक के शेयर में सर्वाधिक 7.85 फीसदी, सिप्ला में 3.57 फीसदी, टेक महिंद्रा में 2.53 फीसदी, हिंडाल्को में 2.24 फीसदी तथा कोल इंडिया के शेयर में 2.15 फीसदी की कमजोरी आई। 

Related Posts