न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के सहायक कोच बने हैं। इससे पहले वह इसी टीम से खेलते थे। एक रिपोर्ट के अनुसार इस आईपीएल टीम ने उन्हें सहायक कोच के रूप में अनुबंधित किया है। हाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले मैकलम कैरेबियाई प्रीमियर लीग की टीम त्रिनिदाद नाइटराइडर्स के भी मुख्य कोच हैं। इन दोनों टीमों में वह ऑस्ट्रेलिया के साइमन कैटिच की जगह लेंगे। मैकलम ने 2016 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था हालांकि वह दुनिया भर के विभिन्न टी20 लीग में खेलते रहे हैं। केकेआर से मैकलम आईपीएल के शुरुआती सत्र में जुड़े थे। उन्होंने आईपीएल के सबसे पहले मैच में 158 रन की आक्रामक पारी खेली थी। वह पांच सत्र तक केकेआर टीम के सदस्य रहे और इस बीच 2009 में उन्होंने टीम की कप्तानी भी की थी।