उत्तर कोरिया ने एक बार फिर दो प्रोजेक्टाइल मिसाइल छोड़ी हैं। योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक इस बार यह मिसाइल पूर्वी सागर में छोड़ी गई हैं। बता दें कि उत्तर कोरिया ने पिछले महीने भी दो शॉर्ट रेंज वाली मिसाइल छोड़ी थीं। जिन्हें समुद्र में दागा गया था। दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ ने इस बात की पुष्टि की थी। दक्षिण कोरिया की सीमा पर स्थित डीएमजी में किम जोंग उन की ट्रंप से हुई मुलाकात के बाद पिछले महीने हुआ यह पहला मिसाइल परीक्षण था। तब दक्षिण कोरिया के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के एक अधिकारी ने बताया था कि उत्तर कोरिया ने सुबह होने के तुरंत बाद 2 मिसाइलें दागीं थीं। जिसके बाद ये मिसाइलें पूर्वी सागर में जा गिरी। तब सियोल के एक अधिकारी ने बताया था कि एक मिसाइल ने 430 किलोमीटर से अधिक की उड़ान भरी, जबकि दूसरी मिसाइल ने 690 किलोमीटर तक की उड़ान भरी। उन्होंने कहा था यह अपने आप में एक अलग तरह की मिसाइल है। माना जा रहा है कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच अगले महीने होने वाले सैन्य अभ्यासों को लेकर चेतावनी दिए जाने के बाद यह कदम उठाया है।