बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ ने आमिर की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की असफलता से खुद को किनारे कर लिया है। एक इंटरव्यू में कटरीना ने कहा कि फिल्म में मैंने जो भी काम किया है उसकी मैं ईमानदारी से जिम्मेदारी लेती हूं। लेकिन, यह मेरी फिल्म नहीं थी। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म में मेरे दो गाने और कुछ सीन थे, मैं फिल्म का बड़ा हिस्सा नहीं थी। इसलिए मुझे इस फिल्म के लिए इतना भावात्मक होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आगे कहा- मुझे आमिर खान और आदित्य चोपड़ा के लिए बहुत बुरा लगा क्योंकि वे मेरे अच्छे दोस्त है। मुझे पता है कि वह फिल्म को लेकर कितने सीरियस थे। विजय कृष्ण आचार्य भी मेरे प्रिय दोस्त हैं। हमने सब कुछ ठीक किया था। लेकिन, पता नहीं सब गलत क्यों हो गया। हालांकि जीरो फिल्म में कटरीना का बड़ा किरदार था। उन्होंने फिल्म में एक अभिनेत्री का किरदार निभाया था जो शराब पीने की आदी है और अपनी लाइफ को लेकर खुद को असुरक्षित महसूस करती है। उनके परफॉर्मेंस को लेकर क्रिटिक्स ने खूब सराहा था। बावजूद इसके फिल्म फ्लॉप हो गई। कटरीना कैफ इन दिनों अली अब्बास जफर की फिल्म भारत में बिजी हैं। इसमें वह सलमान खान के अपोजिट नजर आएंगी। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है। यह इस साल ईद पर रिलीज होगी।