
ब्राजीली मॉडल नाजिला त्रिनिदादे ने स्टार फुटबॉल खिलाड़ी नेमार के खिलाफ बलात्कार के आरोपों को वापस ले लिया है। इससे पहले इस मॉडल ने नेमार पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था। इस मामले में आरोपी मॉडल यह साबित नहीं कर पा रही थी कि उस यौन प्रक्रिया में जबरदस्ती या हिंसा हुई थी। ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार ने इस मामले में मॉडल के आरोप को गलत बताया था। नेमार ने कहा था कि जो कुछ हुआ था वो आम सहमति से हुआ था। इस मामले ने फुटबॉल जगत में हलचल पैदा कर दी थी। मॉडल ने कहा था कि नेमार और वो सोशल मीडिया पर मिले थे। वहीं एक अभियोक्ता इस्तेफानिया पाउलिन ने कहा, ‘यह प्रेमसंबंधी मामला है।’