ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज क्रिकेट सीरीज के पहले ही टेस्ट में 251 रनों की करारी हार के बाद मेजबान इंग्लैंड ने रहस्यमयी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में शामिल किया है। आर्चर ने विश्व कप में इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। आर्चर अब अगले सप्ताह से ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट से लंबे प्रारुप में पदार्पण करेंगे। आर्चर को स्पिनर मोईन अली की जगह इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। आर्चर अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। सबसे अधिक विकेट लेन वाले एंडरसन पिंडली में चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। पहले टेस्ट में भी वह केवल चार ओवर ही फेंक पाये थे। वहीं दूसरी ओर आर्चर को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पहले टेस्ट में शामिल नहीं किया गया था।
इंग्लैंड टीम इस प्रकार है : रोरी बर्न्स, जेसन रॉय, जो रूट, जो डेनली, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच और सैम करन।
स्पोर्ट्स
इंग्लैंड ने दूसरे एशेज टेस्ट के लिए आर्चर को शामिल किया