दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी राफेल नडाल मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने रोजर्स कप में अर्जेंटीना के गुइडो पेला को 6-3, 6-4 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। अब क्वार्टरफाइनल में नडाल का सामना इटली के फैबियो फोग्निनी से होगा। 33 वर्षीय नडाल ने इस फॉर्मेट में 379वीं जीत के साथ 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रॉजर फेडरर (378) को पीछे छोड़ा। इसके अलावा दूसरे मुकाबले में डोमिनिक थिएम ने मारिन सिलिच को 7-6 (9/7), 6-4 और अलेग्जेंडर ज्वेरेव ने निकोलोज को 7-5, 5-7, 7-6 (7/5) से पराजित किया।