भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने कहा है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा व अन्य खिलाड़ियों के बीच मनमुटाव को लेकर आ रहीं खबरें कभी बंद नहीं हो सकती। फिर चाहें विराट और रोहित कितनी ही सफाई क्यों न दे दें। इससे पहले विराट और रोहित ने उनके बीच किसी भी प्रकार के मतभेद की खबरों को बेबुनियाद बताया था। गावसकर ने कहा, ‘विराट और रोहित चाहें तो छत पर खड़े होकर चिल्ला-चिल्ला कर भी कह दें तो भी यह कहानी यहां खत्म नहीं होगी। जब भी रोहित सस्ते में आउट होंगे तो कुछ लोग ऐसे होंगे जो कहेंगे कि वह जानबूझकर आउट हुए हैं।’
उन्होंने कहा, ‘ पर जो भी ऐसी बातें कहते हैं, वह भारतीय क्रिकेट के शुभचिंतक नहीं है। कई बार ऐसा भी होता है कि टीम का ही कोई परेशान खिलाड़ी ऐसी अफवाहों को हवा देता है। उसकी जलन भावना से पूरी टीम को नुकसान होता है। फिर कुछ प्रबंधक ऐसी खबरों से अपनी राजनीति भी करते हैं।’ पूर्व कप्तान गावसकर ने इस मामले में मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा, ‘मीडिया के लिए तो ऐसी खबरें मानो स्वर्ग समान होती हैं। वहीं जब क्रिकेट चलता है तो ऐसी कहानियां अपने आप शांत हो जाती हैं और बाकी दिनों में फिर से ऐसी आधारहीन खबरें आनी शुरू हो जाती हैं।’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘विराट और रोहित दोनों ही पेशेवर क्रिकेटर हैं। दोनों मैदान पर उतरेंगे और टीम इंडिया को जीत दिलाने के लिए खेलेंगे लेकिन ऐसी कहानियां 20 साल बाद भी रुकने वाली नहीं है।’
स्पोर्ट्स
विराट-रोहित के मनमुटाव की खबरें अभी बंद नहीं हो सकती : गावसकर