टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली रविवार और सोमवार को लॉर्ड्स में होने वाली मेरीलबोर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की बैठक में शामिल नहीं हो पायंगे। गांगुली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए नियम बनाने वाली कमेटी एमसीसी के भी सदस्य हैं। एमसीसी की यह बैठक 11-12 अगस्त को लॉर्ड्स में आयोजित होगी। गांगुली की मां की तबीयत ज्यादा खराब है और इसी कारण गांगुली इस बैठक में भाग नहीं ले रहे।
इस मामले में गांगुली ने एक बयान में कहा, 'मेरी मां की तबीयत सही नहीं है। हमें उनके इलाज के लिए उन्हें कहीं और ले जाना होगा, इसलिए मैं इस बैठक में भाग नहीं ले पाऊंगा।' इस कमेटी के अध्यक्ष इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गैटिंग हैं। यह कमेटी साल में दो बार बैठक करती है और अहम मामलों पर चर्चा कर अपनी राय रखती है।
स्पोर्ट्स
एमसीसी बैठक में शामिल नहीं होंगे गांगुली