YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बोपन्ना और शापोवालोव मांट्रियल मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे

बोपन्ना और शापोवालोव मांट्रियल मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे

भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनिस शापोवालोव एटीपी मांट्रियल मास्टर्स टेनिस की पुरूष युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। भारतीय और कनाडाई खिलाड़ी की इस जोड़ी को अपने प्रतिद्वंद्वियों से वाकओवर मिलने के कारण युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह मिली। 
फ्रांस के बेनो पेरे और स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बोपन्ना-शापोवालोव की जोड़ी को वाकओवर दिया। अब सेमीफाइनल में बोपन्ना और शापोवालोव का सामना रोबिन हासे और वेस्ले कूलहोफ की नीदरलैंड की जोड़ी से होगा।
वहीं बोपन्ना-डेनिस की जोड़ी ने इससे पहले पुरूष युगल के दूसरे दौर में ब्रिटेन के काइल एडमंड और अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज़ की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। बोपन्ना और शापोवालोव ने मैच में पांच ब्रेक अंक भी हासिल किये। इसके साथ ही उन्होंने तीन में से दो बार विपक्षी जोड़ी की सर्विस भी तोड़ी। वहीं एडवडर् और फ्रिट्ज तीन में से एक ही ब्रेक अंक बचा सके और पांच ब्रेक अंकों में सक एक को भी भुना नहीं पाये।

Related Posts