किया सेल्टॉस एसयूवी भारतीय बाजार में 22 अगस्त को लांच होगी। यह साउथ कोरिया की कंपनी किआ मोटर्स की भारत में पहली कार है। कंपनी की योजना भारत में बनी सेल्टॉस एसयूवी को अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के बाजारों में एक्सपोर्ट करने की है। किआ मोटर्स ने आंध्रप्रदेश में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाया है, जिसकी क्षमता सालाना 3 लाख गाड़ियां बनाने की है। प्लांट में सेल्टॉस का प्रॉडक्क्शन इसी महीने शुरू करने वाली है। किआ मोटर्स इंडिया के हेड (मार्केटिंग और सेल्स) मनोहर भट ने कहा, हम सेल्टॉस का एक्सपोर्ट करने के लिए दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और दक्षिण एशियाई देशों में अवसर देख रहे हैं। हालांकि, इसकी संख्या कम होगी, क्योंकि हमारा ध्यान भारत पर केंद्रित रहेगा। उन्होंने कहा कि यूरोप और उत्तरी अमेरिका जैसे अन्य बाजारों की मांग की पूर्ति दक्षिण कोरिया में स्थित प्लांट से की जाएगी।
सेल्टॉस भारत में टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और ह्यूंदै क्रेटा जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। कंपनी ने शानदार लुक के साथ इस एसयूवी को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया है। सेल्टॉस में दिया गया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम यूवीओ कनेक्ट सिस्टम से लैस है।इसके बाद यह आधुनिक कार हमेशा इंटरनेट से कनेक्ट रहेगी। इस कनेक्टेड कार टेक्नॉलॉजी में 5 कैटिगरी (नेविगेश,सेफ्टी और सिक्यॉरिटी, वीइकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल और कन्वीनियेंस) के तहत 37 स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इन फीचर्स से आपको लाइव लोकेशन टैक करने और कार के फीचर्स बाहर से कंट्रोल करने समेत कई सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा एसयूवी में 7-इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और स्मार्ट एयर प्यूरिफायर जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं।
इकॉनमी
अमेरिका और अफ्रीका में बिकेगी भारत में बनी किया सेल्टॉस एसयूवी