दमदार शानदार बाइक शौकीनों के लिए मशहूर कंपनी रायल इनफील्ड कम दाम वाली बुलेट 350 ला रहा है। इसे रायल इनफील्ड बुलेट 350एक्स नाम से बाजार में उतारा जाएगा। लॉन्चिंग से पहले इसकी कई तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इन तस्वीरों से साफ हुआ है कि बुलेट 350एक्स को स्टैंडर्ड बुलेट की स्टाइलिंग बदलाव करके लाया जा रहा है। इसका मतलब है कि यह मूलरूप से बुलेट 350 ही है, जिसमें कॉस्मेटिक बदलाव हुए हैं। नई बाइक दो वेरियंट- बुलेट 350एक्स (किक स्टार्ट) और बुलेट ईएस 350एक्स (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) में आएगी। बुलेट में मिलने वाली क्रोम फिनिश की जगह नई बुलेट 350एक्स में ब्राइट कलर थीम और इंजन के हिस्सों पर ब्लैक फिनिश दी गई है। इसमें ट्यूब टायर के साथ स्पोक वील्ज हैं। खास बात यह है कि स्टैंडर्ड बुलेट 350 सिर्फ ब्लैक कलर में आती है, जबकि बुलेट 350एक्स कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी। इनमें कुछ कलर्स में बाइक के इंजन के हिस्सों पर सिल्वर फिनिश दी गई है। बुलेट 350एक्स के फ्यूल टैंक पर दिया गया बैज साधारण और कलर के आधार पर अलग-अलग है। ब्लैक कलर वाली बाइक के फ्यूल टैंक पर सिर्फ ‘रायल इनफील्ड’ लिखा बैज है, जबकि ब्लू और सिल्वर कलर वाली बाइक में इसके साथ हल्के ग्राफिक्स भी हैं। नई बाइक में स्टैंडर्ड बुलेट के मुकाबले किए गए इन बदलावों से कंपनी को बुलेट 350एक्स की कीमत कम रखने में मदद मिलेगी।
मैकेनिकली यह बाइक लगभग बुलेट 350 की तरह ही है, यानी इसमें 346सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन होगा। यह इंजन 19.8एचपी का पावर और 28एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बुलेट का यह इंजन बीएस4 है। रॉयल एनफील्ड की लाइनअप में किक स्टार्ट वाली बुलेट 350 सबसे सस्ती बाइक है। बुलेट 350एक्स की कीमत इससे 15 से 20 हजार रुपये कम रहने की उम्मीद है। स्टैंडर्ड बुलेट 350 की कीमत 1.21 लाख और बुलेट 350 ईएस (इलेक्ट्रिक स्टार्ट) की कीमत 1.35 लाख रुपये है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि रॉयल एनफील्ड आज यानी 9 अगस्त को बुलेट 350एक्स बाइक्स लॉन्च करेगा।
इकॉनमी
लॉन्चिंग के पहले रायल बुलेट 350 एक्स की तस्वीरें हुई लीक